सुल्तानपुर ब्रेकिंग
सुल्तानपुर: चांदा थाना क्षेत्र में दुर्गापूजा महोत्सव की सुरक्षा में तैनात है चांदा पुलिस। लगातार मेले की सुरक्षा व्यवस्था में भ्रमण कर रहे है। एसडीएम लंभुआ मंजुल मयंक व क्षेत्राधिकारी लम्भुआ अब्दुल सलाम,थानाध्यक्ष चांदा रविंद्र सिंह,हल्का लेखपाल बलराम सिंह,दारोगा राजेश तिवारी,दारोगा तीरथ राज सिंह,दारोगा राजेश राव,पंकज सिंह, वीरेन्द्र यादव,सुरजीत यादव,चंदन कुमार सहित दर्जन भर सिपाही कस्बे में कर रहे है भ्रमण। मेले में तीन सवारी बाइक पर चांदा पुलिस कर रही है कार्यवाही। चांदा कस्बे के चारों तरफ बैरीकेट लगाकर बड़े वाहन को बाईपास से निकाला जा रहा है।