- यूपी के हरदोई में एक तेज रफ़्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने कच्चे घर में जा घुसी. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य घायल है, जिनका इलाज चल रहा है.
हरदोई. यूपी के हरदोई के माधौगंज थाना क्षेत्र के सिखवापुर गांव में सवारी से भरी बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने एक झोपड़ीनुमा घर में जा घुस गई। परिजनो ने जानकारी देते हुए बताया घटना के समय घर के लोगों के अलावा उनके घर दिल्ली से मेहमान भी आए हुए थे ।जो इस दुर्घटना का शिकार हो गए। इस हादसे में अभी तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।वहीं 6 से अधिक लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं। जिनमें से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है।
घटना के बाद जिलाधिकारी मंगलाप्रसाद सिंह तथा पुलिस अधीक्षक केशव चंद गोश्वामी सहित जिले के कई आला अधिकारी व कई थानों की पुलिस पुलिस मौके पर पहुंची. जेसीबीसे बस को हटाया गया. साथ ही मलवा हटवाकर घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधौगंज भेजा गया।आपको एह भी बताते चले कि
अभी कुछ दिन पहले ही इसी रोड मल्लावां में सड़क किनारे रह रहे लोगों पर डंपर चढ़ गया था, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई थी। बावजूद इसके कोई सबक नहीं लिया गया जिसके बाद यहां एक और हादसा हो गया
बताया जा रहा है कि बस का स्टीयरिंग फेल होने की वजह से बस का ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और लोगों को रौंदता हुआ कच्चे मकान में जा हुआ। हादसे की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से फसे लोगो को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने चार को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की शिनाख्त नन्हे की पत्नी अलाउद्दीन, आयशा पत्नी उस्मान, सुफियान पुत्र शफी मोहम्मद, मोमिना पत्नी अली रजा के रूप में हुई है।