कटनी जिले में हुई 1 घंटे की तेज बारिश ने पूरे नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है। जिससे शहर में जगह-जगह जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई। इस दौरान लोगो को भारी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा, जानकारी के मुताबिक मंगल नगर, गायत्री नगर, मिशन चौक पुल मे करीब चार फिट तक पानी भर गया जिससे लोगो क़ो निकलना मुश्किल हो गया।
वही एक वीडियो मिशन चौक से समाने आई जहां बच्चो से भारी बस सागर पुलिया के नीचे फंस गई और उसमे बैठे बच्चे और बुजुर्गो को निकालने में ट्राफिक पुलिस सहित अन्य स्थानीय नागरिक आगे आए जिन्होंने कंधो मे बैठाकर बस के अंदर बैठे बच्चो को बाहर निकाला है।
आपको बता दे की नगर निगम की लापरवाही के कारण बच्चो से भारी स्कूल बस सागर पुलिया मे फस गई और बस के अंदर बैठे बच्चो की हालत खराब होती दिखाई दी। वही बच्चो के रेस्क्यू में लगे एएसआई राजकुमार झारिया, विकास गर्ग, प्रवीण सिंह के द्वारा बस के अंदर जाकर बच्चो को कंधे मे बैठाकर बच्चों को बस के बाहर निकाला गया जिसमे राहगीर ने अपनी अहम भूमिका निभाई है।
पुलिस ने बताया की पानी से भरे पुल से बाहर निकलते ही स्कूल टीचर के गले लगकर बिलक-बिलक रो पड़े। आगे इस तरह की घटना न हो इसलिए तत्काल ट्रैफिक पुलिस दोनो तरफ खड़े होकर लोगो को निकलने से रोक दिया वो फ्लाई ओवर ब्रिज से जाने का आग्रह किया है। वही लोगो में नगर निगम की लापरवाही को देखते हुए भारी आक्रोश दिखाई दिया है।