सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के कई गाँव भयंकर बाढ़ की चपेट में है और मैरुण्ड हो चुके हैं।तहसील क्षेत्र के भूतहवा समेत कई गाँव में बाढ़ का जायजा लेने पहुँचे जिले के सांसद जगदंबिका पाल। इस दौरान मोटर बोट से उन्होंने बाढ़ का जायजा लिया और भूतहवा गाँव में पहुँचे और वहाँ के ग्रामीणों से वहाँ के हालत व सरकार द्वारा राहत को लेकर जानकारी ली।
वहीं सांसद ने वहाँ पर ग्रामीणों को खाने की चीज़े , अंगवस्त्र समेत अन्य जरूरी चीज़े वितरण किया। वहीं मीडिया से बात करते हुए जिले के सांसद जगदंबिका पाल ने बाढ़ की स्थितियों का जिक्र करते हुए बताया कि उनके द्वारा शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र में बाढ़ के हालात को लेकर जानकारी दी गई
इसके अलावा सांसद ने कहा कि सरकार व प्रशासन पूरी तरह से बाढ़ पीड़ितों को सहायता देने में तत्पर है लगातार प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों तक राहत समाग्री इत्यादि पहुँचाया जा रहा है।