लोटते हुए कलेक्टर के पास पहुंचा बुजुर्ग

लोटते हुए कलेक्टर के पास पहुंचा बुजुर्ग

Spread the love

मंदसौर में जनसुनवाई में एक बुजुर्ग लोट लगाते हुए अपनी गुहार लेकर मंदसौर कलेक्टर ऑफिस पहुंचा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वह कलेक्टर कार्यालय में लोट लगाकर जनसुनवाई कक्ष तक जाते हुए दिख रहा है
लोटते हुए बुजुर्ग पहुंचा कलेक्टर के पास मंदसौर में मंगलवार को साप्ताहिक जनसुनवाई में साखतली गांव के एक बुजुर्ग लोटते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर को अपना आवेदन दिया। मामला जमीन हड़पने का है,
मंदसौर कलेक्टर कार्यालय में लोट लगाकर जनसुनवाई कक्ष तक पहुंचने वाले बुजुर्ग का नाम शंकरलाल पाटीदार हैं। 65 वर्षीय बुजुर्ग का कहना है कि वह साल 2010 से अपनी जमीन की लड़ाई लड़ रहा है लेकिन उसकी सुनने वाला कोई नहीं है। वह राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री हर जगह न्याय की गुहार लगा चुका है। लेकिन उसके मामले में कोई सुनवाई नहीं होती। यहां कलेक्टर कार्यालय में भी वह 25 से भी ज्यादा बार अपना आवेदन दे चुका है।

जिसमें बुजुर्ग कलेक्टर ऑफिस और तहसील कार्यालय के चक्कर लगा-लगाकर परेशान हो गया था। बुजुर्ग की दरकार पर सुनवाई न होने पर बुजुर्ग लोटते हुए कलेक्टर ऑफिस पहुंचा और कलेक्टर दिलीप यादव से न्याय की गुहार लगाई और उन्हें अपना आवेदन सौंपा। लोट लगाते हुए मंदसौर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे बुजुर्ग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
क्या है मामला
शंकरलाल पिता फूलचंद्र पाटीदार गांव साखतली का रहने वाला है। जिनकी उक्त भूमि गांव सुरखेड़ा तहसील सीतामऊ में है। मामला 14 साल पुराना है, करीब 9 बीघा जमीन, जिसे धोखे से कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ बाबू देशमुख ने अपने बेटे अश्विनी देशमुख के नाम करा ली है। जिसके लिए वह साल 2010 से लड़ाई लड़ रहे हैं। बुजुर्ग का कहना है कि इस जमीन पर वह वर्षों से खेती करता आया है। अब जिन लोगों ने छलकपट कर मेरी जमीन अपने नाम करवा ली है। वे अब गुंडे और बदमाशों के जरिए जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। आए दिन वे लड़ाई-झगड़ा करते हैं। गुंडो की धमकियां देते हैं ओर जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करते हैं। इनकी डर की वजह से मैं रात में सो भी नहीं पाता हूं

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *