ताजमहल पर रविवार को अचानक मची भगदड़ से पर्यटकों में हड़कंप मच गया। इस भगदड़ का कारण कोई और नहीं बल्कि बंदरों और लंगूरों के बीच हुई लड़ाई थी। इस घमासान के दौरान सैकड़ों पर्यटक वहा पर मौजूद थे, जिनमें से कई विदेशी पर्यटक भी थे। घटना ताजमहल के पूर्वी गेट के पास हुई, जब कुछ बंदर और लंगूर आपस में भिड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह लड़ाई अचानक शुरू हुई और कुछ ही पलों में बेहद हिंसक हो गई। बंदरों और लंगूरों ने एक-दूसरे पर झपटना शुरू कर दिया, जिससे वहां मौजूद पर्यटकों में अफरा-तफरी मच गई। पर्यटक इस अप्रत्याशित घटना से घबराकर इधर-उधर भागने लगे। कई पर्यटक दुकान के भीतर सुरक्षित स्थानों की ओर दौड़ पड़े, जबकि कुछ लोग बाहर की ओर भागने लगे।
Posted inup