कैरान से नवनिर्वाचित सांसद इकरा हसन को लोकसभा में बोलना का मौका मिला तो उन्होंने आपने पहले ही भाषण में देश की जनता का दिल जित लिया है… समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन के इस भाषण की तारिफ सोशल मीडिया पर खूब जमकर की जा रही है आइए अब हम आपको बताते हैं कि लोकसभा में इकरा हसन ने ऐसा क्या बोल दिया जिसकी तारिफ मुस्लिम समाज के अलावा हिंदु समाज भी जमकर कर रहा है… जैसा की ये हम सभी जानते हैं कि इकरा हसन मुस्लिम समाज से आती हैं और समाजवादी पार्टी की नवनिर्वाचित सांसद हैं, जब उन्हें लोकसभा में बोलने का मौक मिला तो उन्होंने सबसे पहले अपने तीर्थस्थलों तक नई ट्रेंने चालाई जाएं इकरा हसन ने कहा,
instagram@ iqra_choudhary_official
‘शामली से प्रयागराज तक और शामली से वैष्णो देवी तक नई ट्रेनें चलाईं जाएं’ इकरा हसन मुसलमान हैं मगर वह हिंदुओं के तीर्थ स्थलों के लिए ट्रेन की मांग अपने पहले ही लोकसभा भाषण में करती हैं। सोशल मीडिया पर इकरा हसन की लोग तारिफ कर पोस्ट कर रहे हैं एक यूजर ने लिखा, ‘इकरा हसन मुसलमान हैं मगर वह हिंदुओं के तीर्थ स्थलों के लिए ट्रेन की मांग अपने पहले ही लोकसभा भाषण में करती हैं। यही तो है असली समाजवाद जहां अपने धर्म और मज़हब से ज़्यादा अपनी जनता के हितों पर ध्यान दिया जाता है’