Spread the love

सुल्तानपुर– सपा विधायक मोहम्मद ताहिर खान आज अपने विधानसभा इसौली में भ्रमण पर निकले।विधायक ने इसौली विधानसभा क्षेत्र के पारा मंगल बाजार की नूरी मस्जिद में जुमा की नमाज अदा किए। मस्जिद के बाहर कई लोग इकट्ठा हो कर बिजली समस्या को लेकर आवाज उठाई और खास करके वलीपुर,चक कारी भीट,बल्दीराय देहली बाजार फीडर के बारे में बताया की पूरा-पूरा दिन,पूरी-पूरी रात सिर्फ बिजली आंख मिचौली खेलती है। कभी 1 घंटा तो कभी उसे भी कम लाइट आती है।

मुखमंत्री योगी आदित्य नाथ का निर्देश है।कि ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे बिजली की पूर्ति हो,लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का निर्देश का विद्युत विभाग हवा-हवाई साबित कर रहे हैं। और सभी लोगो ने कहा कि विधायक जी बिजली कटौती इतनी हो रही है।कि हम लोग इस उमस भरी गर्मी से परेशान हो गए है। बच्चे,बुजुर्ग सब गर्मी से बेहाल हैं। पूरी-पूरी रात,पूरा-पूरा दिन बिजली गुल रहती है। किसान एक तरफ बारिश की मार झेल रहा है। तो दूसरी तरफ बिजली सप्लाई इतना लचर है।कि खेतों की सिंचाई न होने से फसलें सूख जा रही है। अब हम किसान करे तो क्या करे इस पर विधायक ने सब को आश्वासन दिया कि इस समस्या का समाधान बहुत जल्द हो जायेगा। खास करके जो चक कारी भीट, वलीपुर फीडर और देहली फीडर पर ज्यादा लोड होने के कारण ज्यादा समस्या हो जा रही है।

हमने विद्युत अधिकारियों से कहकर ये लोड दो खंड में करने को कह दिया है‌। और इस पर काम हो रहा है,आप सब बहुत जल्द बिजली समस्या से राहत पाया जायेंगे अभी हमने ग्रामीण एक्सियन अरुण कुमार सिंह व एसडीओ बल्दीराय अरूण कुमार यादव,जेई आनन्द कुमार से बैठ कर मीटिंग किए और उन्हें पुन: दोबारा लेटर लिख कर हैड ओवर कर दिया है और जल्द से जल्द काम पूरा करने की हिदायत दी। विधायक ने पारा चौराहा से जो मंगल बाजार मार्ग है। उसे बहुत जल्द बनने का आश्वासन दिया और कहा की हम ने इस के लिए लेटर लिख कर दे दिया है। और ये मार्ग सीधा बल्दीराय वाले मार्ग से जुड़ेगी इस पर लोगो ने खुशी जाहिर की।विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने किसानों को फ्री प्याज का बीज वितरण किया।इसके साथ वो वहां से क्षेत्र भ्रमण पर निकल गए। इस अवसर पर एक्सियन ग्रामीण अरुण कुमार सिंह,एसडीओ बल्दीराय विद्युत विभाग अरुण कुमार यादव,लाइनमैन विधुत विभाग यतेन्द्र कुमार श्रीवास्तव,प्रधान प्रतिनिधि शाकिर अब्बास ,प्रधान श्रीपाल पासी,सोहराब खान,ईशा खान,बृजेश यादव,जगन्नाथ यादव,रमेश,तायूब,प्रधान मोहम्मद सम्मू उर्फ पप्पू, रमेश यादव,त्रिजोगी मौर्य, जय बहादुर प्रधान अकबर अली,रहमान हाजी लेखपाल रहमुद्दीन,अकील कुरैशी आदि लोग मौजूद रहे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *