नगर की विधुत व्यवस्था चरमरा गई है जवाबदेही किसी की तय नही है,रात से लेकर सुबह तक फोन मिलाने के बाद भी कोई जवाब तो छोड़िए फोन तक नही उठता।
बहरहाल जनता कितनी मजबूर है इसकी बानगी समझिये पंजाबी कॉलोनी की सतवंत कौर बताती है कि जिंदगी नरक बन गई है इस भीषण गर्मी मे बच्चे स्कूल नही जा पा रहे, बूढ़े बीमार हो जा रहे।
गुफरान सैफी और पंजाबी कॉलोनी के निवासी जब मिलने पहुंचे तब सरकार से जरूरी संसाधन न मिलने का दर्द भी बयां किया, तो क्या ये हकीकत है कि सरकार ही नाकाम हो रही है विधुत सप्लाई देने में।
बहरहाल इस शिद्दत की गर्मी में आज जिले में कुछ राजनीतिक तापमान भी बढ़ा, शहर विधायक विनोद सिंह ने भी मुखयमंत्री और उर्जा मंत्री को चिट्ठी लिखी तो वहीं सांसद रामभुआल भी सख्त तेवर में नज़र आये।
सांसद राम भुआल ने अधीक्षण अभियंता को फोन कर कहा कि मुझे महीने भर हुआ सांसद बने जनता मुझ से सवाल पूछ रही है अगर स्थिति नही सुधरी तो सड़क से संसद तक आंदोलन होगा।
बहरहाल अगर राजनीतिक व्यक्ति आमजन के लिये सख्त तेवर अपना लें तो दावा है कि नागरिकों को उनके अधिकार मिल जाएंगे