श्रीमान पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा जनपद में दुर्गापूजा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु लगे पुलिस बल का निरीक्षण किया गया तथा जनपद में शांति/सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए की गयी पैदल गस्त
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर श्री सोमेन बर्मा महोदय द्वारा व क्षेत्राधिकारी बल्दीराय श्री सौरभ सामन्त द्वारा तथा थाना प्रभारी बल्दीराय मय पुलिस बल के दुर्गापूजा के दृष्टिगत थाना बल्दीराय क्षेत्र के वल्लीपुर, पारा अन्तर्गत क्षेत्रों में पैदल गश्त की गयी एवं दुर्गा पंडालों व मेला में लगे पुलिस बल को गैरकानूनी गतिविधियों पर सतर्क नजर रखने हेतु हिदायत दी गयी। भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पैदल गश्त और आमजनमानस से संवाद स्थापित कर आपस में प्रेम, सौह्रर्द बनाए रखने हेतु व अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई एवं संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग की गई।