हरदोई बिलग्राम नगर से आज एक बड़ी कावड़ यात्रा निकलेगी जिसको लेकर पालिका अध्यक्ष अनिल राठौर व अधिशासी अधिकारी शशि प्रभा चौधरी ने मार्ग पर एक साइड मिट्टी डलवाने के साथ ही झाड़ियां कटवाई
। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर नगर पालिका प्रशासन की ओर से मार्ग पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। कांवड़ मार्ग पर मिट्टी डलवाने के साथ ही झाड़ी कटवाई गर्ईं। और पूरे मार्ग पर सफाई व्यवस्था शुरू करदी गई।
आज 9 अगस्त को हर साल की तरह इस साल भी नगर से एक बड़ी कावड़ यात्रा निकलेगी इसको लेकर नगर पालिका प्रशासन भी अपनी तैयारियों में जुट गया है। शुक्रवार को नगरपालिका अध्यक्ष अनिल राठौर के निर्देशन में पालिका की ओर से कांवड़ मार्ग पर सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान जेसीबी मशीन के साथ ही कर्मचारियों ने साफ-सफाई की।
जेसीबी मशीन से मार्ग पर मिट्टी डलवाकर समतल कराया गया। इसके अलावा कांवड़ मार्ग के किनारे पर उगी झाड़ियां भी कटवाकर साफ-सफाई कराई गई। ईओ शशि प्रभा चौधरी ने भी मौके पर पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई कर्मियों को सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। पालिका के सफाई लिपिक रूपेश खन्ना ने बताया कि कांवड़ यात्रा को लेकर सफाई अभियान चलाया जा रहा है।