Kekri News: कुएं पर लगी विद्युत मोटरों की केबिल चोरी करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी
सार
Kekri: केकड़ी सिटी थाना पुलिस ने कॉपर केबल चोरी करने के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन में एएसपी रामचंद्र सिंह व डीएसपी हर्षित शर्मा के सुपरविजन में चोरी एवं नकबजनी के मामलों में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने कार्रवाई की है।
विस्तार
सिटी थानाधिकारी धोलाराम ने बताया कि गिरधर सिंह पुत्र शिवराज सिंह निवासी छाबड़िया ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि 27 सितंबर को रात्रि में अज्ञात व्यक्तियों ने उसके खेत पर बोरवेल में लगी विद्युत मोटर की 100 मीटर कॉपर केबल, दो कुएं से 50-50 मीटर कॉपर केबल सहित 7 अन्य किसानों के कुएं की केबल चोरी कर ली है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस टीम ने सूचना संकलित करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की। तलाशी व मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को केकड़ी बस स्टैंड से डिटेन किया और पूछताछ की। आरोपी लहरी नाथ पुत्र शंकर नाथ कालबेलिया उम्र 20 साल व मुकेश नाथ पुत्र मूलचंद नाथ कालबेलिया उम्र 19 साल ने वारदात करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी केकड़ी में अजमेर रोड़ स्थित कृष्णा नगर के रहने वाले हैं। आरोपियों से चोरी किए गए माल के बारे में पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थानाधिकारी धोलाराम, हैड कांस्टेबल बलवंत सिंह, कालूराम व राकेश कुमार एवं कांस्टेबल राकेश कुमार, पुखराज व दिनेश शामिल हैं।