बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एव॔ पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि भाजपा व इनकी यूपी सरकार द्वारा ’हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत ’आइए, मिलकर तिरंगा फहराएं, देशभक्ति की अलख जगाएं’ स्लोगन वाले प्रचार व विज्ञापन समस्याओं से जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है। ऐसे भावनात्मक स्लोगनों के जरिए भाजपा लोगों का मजाक उड़ा रही है भाजपा ऐसे भावनात्मक स्लोगनों के जरिए मजाक न उड़ाए ज्यादा बेहतर होगा।
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एव॔ पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर देश-विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों को बधाई देते हुए कहा कि यह दिन140 करोड़ बहुजनों के लिए तभी विशेष होगा, जब वे निर्धनता से मुक्त हो पाएगे। जब वह अपने परिवार का जीवन खुशहाल बना सकेंगे,जब देश का सम्मान और कल्याण बढ़ेगा। तब यह दिन हमारे लिए विशेष होगा और ये सब तभी होगा, जब केन्द्र व यूपी सरकार की सोच हर बेरोजगार हाथ को काम देने वाली बन जाए । जैसा की यूपी में चार बार रही बसपा सरकार ने करके दिखाया था।
सरकार को चाहिए की गरीबों को रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर प्रदान करे ताकि वे थोड़े से अनाज की कृपा पर निर्भर रहने के बजाय अपना जीवन आत्म-सम्मान एवं स्वाभिमान के साथ जीने योग्य बन सकें। साथ ही स्वरोजगार पर निर्भर लोगों को बुलडोजर चलाकर उजाड़ना बंद कर दें। सरकार देश की अर्थव्यवस्था के विकास का दावा करते थकती नहीं है. जबकि दूसरी तरफ गरीब लगातार गरीब हो रहा है और उसकी कमाई नहीं बढ़ रही है तो फिर ऐसे दावे करना हवा-हवाई नहीं है तो फिर और क्या हैं। जबकि अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर के मुकाबले रूपए का रिकार्ड स्तर पर लगातार गिरता भाव आत्मनिभर्रता को प्रभावित करता है, जिस पर सम्पूर्ण ध्यान देने की अति आवश्यकता है। सरकार को लोगों का ध्यान भटकाने के बजाय, वास्तव में कल्याणकारी सरकार की भूमिका निभानी चाहिए।