मंदसौर जिले के पिपलियामंडी गांधी चौराहे के निकट मनासा मार्ग पर युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाले तीनों मनचले युवकों को लोगों ने पकड़ लिया, जिनकी पिटाई के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया। जानकारी के अनुसार गांधी चौराहे पर बाइक पर सवार तीन युवकों ने युवती से छेड़छाड़ की व सिर पर हाथ लगाकर बाइक से भाग निकले। युवकों का वहां मौजूद लोगों ने पीछा किया व पकड़ लिया और पिटाई कर दी। बाद में पुलिस भी पहुंची। लोगों ने युवकों को पुलिस के सुपुर्द किया। पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर छेड़छाड़ करने के मामले में झोपड पट्टी पिपलियामंडी निवासी विक्रम पिता देवीलाल पंवार, मंगलवाड़ जिला चित्तोड़गढ़ निवासी मदनलाल पिता गोपीलाल बावरी व अर्जुन पिता शांतिलाल बावरी के खिलाफ धारा 354 में केस दर्ज कर गिरफ्त में लिया है। आरोपियों को को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
Posted inमध्य प्रदेश