उमरिया जिले का पाली क्षेत्र लगातार अपने कामों के प्रति सुर्खियों में बना हुआ है जहां पर पाली क्षेत्र के अंतर्गत एक तालाब है जिसे हीरा तालाब नाम से सभी लोग जानते हैं। अभी हाल ही में हीरा तालाब काफी चर्चित भी हुआ था क्योंकि यहां से मिट्टी को निकाल कर ठेकेदार को दी जा रही थी और उनसे मोटी रकम नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारियों के द्वारा ली जा रही थी ऐसा लोगों ने आरो लगाया था।
दरअसल अब एक बार फिर से बड़ा मामला निकलकर सामने आया है यहां कभी भी हादसा हो सकता है जिसमें लोगों की जान भी जा सकती हैं। हीरा तालाब से मिट्टी तो निकाल लिया गया काफी, गहरा भी हो गया लेकिन मेढ को बाधा नहीं गया है जिसकी वजह से उसे गहरे तालाब में कभी भी कोई बच्चा खेलते खेलते गिर सकता है या फिर स्लिप होकर कोई भी हादसे का शिकार हो सकते हैं।
वही इस पूरे मामले को लेकर वार्ड पार्षद वार्ड क्रमांक 5 की उषा कोल ने बताया है कि नगर पालिका के कर्मचारियों की लापरवाही और उदासीनता की वजह से यहां की मिट्टी को निकाल करके बस स्टैंड में होने वाले निर्माण कार्यों में इसका प्रयोग हो रहा है। जो नियम के अनुसार पूरी तरह से गलत है और यहां आज बस्ती होने की वजह से हादसे का शिकार भी लोग हो सकते हैं इसलिए जल्द से जल्द नगर पालिका को इस बारे में ध्यान देना चाहिए।
वही इस घटना के संबंध में कांग्रेस नेता राजेश शर्मा ने कहा है कि नगर पालिका में धांधली चल रही है यह धांधली को जरूर रोकना चाहिए मैं जिला प्रशासन से अपील करता हूं कि इस प्रकार की भ्रष्टाचार को रोके और जो खाई नुमा गड्ढा बना दिया गया है जल्द से जल्द इसका सही तरीके से निर्माण करने के लिए नगर पालिका परिषद को आदेशित करें। इसके साथ ही साथ जल्द से जल्द इस पूरे कार्य योजना को एक बार फिर से देखें क्योंकि नगरपालिका हो या अन्य क्षेत्र हो सभी का स्टेटमेंट अलग-अलग प्राप्त होता है इसलिए ठेकेदार को भुगतान जब किया जाता है तो उसे उसकी मिट्टी का उपयोग नहीं करना चाहिए।
वही संबंध में पाली भाजपा मंडल अध्यक्ष विमल अग्रवाल ने कहा कि ठेकेदार और नगर पालिका परिषद के अधिकारियों के द्वारा तालाब को यह जो खाई का रूप दे दिया गया है वह गलत है यहां किसी दिन भी अप्रिय घटना हो सकती है हमारे प्रदेश के मुखिया ने तालाब का गहरीकरण व जल संरक्षण के लिए कहा था न की तालाब का स्वरूप बिगाड़ने के लिए इसके लिए प्रशासन से बात करके करवाई करवाऊंगा।