Mp News भाजपा विधायक के इस्तीफे की धमकी के बाद होमगार्ड सैनिक पर गिरी गाज

Mp News भाजपा विधायक के इस्तीफे की धमकी के बाद होमगार्ड सैनिक पर गिरी गाज

Spread the love

शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक प्रीतम लोधी द्वारा इस्तीफा दिए जाने की धमकी के बाद लोधी समाज के युवक के साथ मारपीट करने वाले होमगार्ड सैनिक को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है। उक्त मामले में जानकारी देते हुए पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें होमगार्ड सैनिक सुरेंद्र सिंह और डायल 100 के चालक अजय योगी द्वारा एक युवक से मारपीट और अश्लील गालियां दी गई थी। इस वीडियो के बाद एसपी अमन सिंह राठौड़ ने इस मामले को संज्ञान में लिया और उन्होंने मामले की जांच के लिए पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा को निर्देशित किया। इसके बाद प्रारंभिक जांच के बाद होमगार्ड सैनिक सुरेंद्र सिंह और डायल 100 के चालक अजय योगी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा होमगार्ड सैनिक को निलंबित कर दिया गया है जबकि डायल 100 के चालक एक प्राइवेट कंपनी बीवीजी में कार्यरत है उसे भी संबंधित कंपनी ने निलंबित कर दिया है। इस मामले में दोनों पर थाना मायापुर पर अपराध क्रमांक 173/24 धारा 296, 115(2), 3(5) बीएनएस पंजीबद कर विवेचना में लिया गया है।

वायरल वीडियो में विधायक प्रीतम लोधी को लेकर की गई थी टिप्पणी

सोशल मीडिया जा वीडियो वायरल हुआ था उसमें एक युवक को होमगार्ड जवान पीट रहा था। एक खंभे व रस्सी से बंधे हुए इस युवक को पीटते हुए होमगार्ड सैनिक सुरेंद्र चौहान द्वारा इस युवक द्वारा किए गए कृत्य को लेकर पिछोर विधायक प्रीतम लोधी के बारे में टिप्पणी की गई थी। इस वीडियो के बाद प्रीतम लोधी ने भी अपना एक वीडियो अलग से जारी किया जिसमें उन्होंने जातिगत टिप्पणी और उनके बारे में की जा रही टिप्पणी को लेकर नाराजगी जताई है। पिछोर विधायक प्रीतम लोधी की नाराजगी के बाद आनन-फानन में एसपी अमन सिंह राठौड़ ने इस मामले में जांच बिठाई और अब सैनिक को निलंबित कर दिया गया है।

विधायक ने इस्तीफा देने की बात कही  

पिछोर से भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने अपने बारे में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद खुद एक वीडियो अलग से जारी कर कहा था कि उन्हें और उनके कार्यकर्ताओं को लगातार टारगेट किया जा रहा है अगर ऐसा ही चला तो वह विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे। इसके बाद यह मामला गरमा गया था। गौरतलब है कि पिछोर विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में 30 साल के बाद यहां पर भाजपा जीती है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *