सुल्तानपुर क्षयरोगियों के लिए लगातार लोगों के हाथ बढ़ रहे है,उनके खाने-पीने दवा-ईलाज और देखरेख के साथ क्षयरोगियों का हाल जानना उनसे संपर्क बनाए रखना उनके लिए और कुछ बेहतर किया जाए इसकी फिक्र करना यह। हर किसी के वश की बात नही है,लेकिन इसे परवान चढ़ाने में कुछ सरकारी कर्मचारियों ने बीते वर्षौ से गुपचुप तरीके से बहुत सारे क्षयरोगियों को गोद लिया और उनके खाने,दवा,ईलाज का जिम्मा उठाया जो आज ठीक होकर सामान्य जीवन जी रहे है,परंतु यह सिलसिला बंद न होकर और गति के साथ आगे बढ़ रहा है,इस पुण्य कार्य में कुछ नाम शामिल है,जिसका जिक्र करना इसलिए भी जरूरी है,की लोग इनसे प्रेरित होकर आगे बढ़े और क्षयरोगियों को गोद लेकर उनको सामान्य जिदगी जीने का हौसला दें,अबतक दर्जनों टीबी के मरीजों को गोद लेने की लिस्ट में उप मुख्य चिकित्साधिकारी डां.लालजी,मो.फहीम पीपीएम, सीएमओ कार्यालय में तैनात चालक संघ के मंत्री मो.वसीम और प्रधान सहायक विजय राय के द्वारा लगातार मरीजों को गोद लेकर हर महीने उन्हें पौष्टिक आहार की किट तथा कुछ पैसे आदि देकर उनका ख्याल रखा जाता है,सीएमओ कार्यालय के वरि.सहायक विजय राय ने बताया टीबी एक ऐसा रोग जो आर्थिक रुप से कमजोर होते है,यदि क्षयरोगियों के लिए हमआप हाथ बढ़ा दे तो उनका मनोबल बढ़ता है,और थोड़ा-बहुत उनके खान-पान की व्यवस्था कर दिया जाए तो उन्हें भी सामान्य जीवन जीने में दिक्कत नही आ सकती,बस यही सोचकर मैं हमेशा क्षयरोगी को गोद लेकर उनकी सेवा करता हूं।मरीज को किट देते समय वरि.क्षयरोग परीक्षण अधिकारी सुरेश कुमार,केके तिवारी मौजूद रहे।

Posted inup UP- SULTANPUR