सुलतानपुर। नमो इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हलवाई महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पत्रकार डी पी गुप्ता एडवोकेट ने मोदनवाल समाज के रिटायर्ड जिला जज अंगद प्रसाद गुप्त को महामहिम राष्ट्रपति महोदया द्वारा माननीय सुप्रीम कोर्ट की अनुशंसा पर कस्टम, इक्साज एंड सर्विस टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल हैदराबाद तेलंगाना में ज्युडिशियल मेंबर के पद नियुक्त होने की बधाई दी। ज्ञात हो कि पूरे भारत में सिर्फ आठ स्थान दिल्ली , चंडीगढ़, अहमदाबाद, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, प्रयागराज में कस्टम, इक्साज एंड सर्विस टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल है। इस बार कुल 3 पद पर नियुक्त होनी थी जिसके लिए पूरे भारत से कुल 39 लोग इंटरव्यू के लिए बुलाये गये थे। इसमें हाईकोर्ट के पांच रिटायर्ड जज भी थे। इस पद का वेतनमान माननीय हाईकोर्ट के समकक्ष है तथा इस अपीलेट ट्रिब्यूनल के आदेश की अपील सीधे माननीय सुप्रीम कोर्ट में होती है।
ऐसे महत्वपूर्ण पद पर हाल में ही रिटायर्ड जिला जज अंगद प्रसाद गुप्त की नियुक्ति होने पर पूरा मोदनवाल समाज अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। इस अवसर पर हलवाई महासभा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुमार मोदनवाल, सुल्तानपुर जिला अध्यक्ष गजानंद मोदनवाल व जीतबहादुर मोदनवाल, सत्य नारायण मोदनवाल, अतुल मोदनवाल, अजय गुप्ता, राजन गुप्ता, दीपक आर्य, विकास गुप्ता, संगमलाल मोदनवाल, ओमप्रकाश मोदनवाल,दीपक मोदनवाल, शोभित मोदनवाल सहित पीढ़ी चौराहा के समाजसेवी हीरालाल मोदनवाल व शाहगंज जौनपुर के समाजसेवी अनिल गुप्ता, शिवेंद्र गुप्ता आदि ने हर्ष व्यक्त किया।