सुल्तानपुर
वरिष्ठ पत्रकार पर जानलेवा हमला, दबंगों के हौसले बुलंद, खुले आम पत्रकार के ऊपर हमला। दबंगों को नहीं पुलिस का खौफ, कभी भी दे सकते हैं बड़ी घटना को अंजाम। शहर में हो रही है लगातार ऐसी घटना, पुलिस सबक लेने को नहीं तैयार।जानलेवा हमले को शहर के सुपर मार्केट जैसे व्यस्ततम इलाके में दिया गया अंजाम, लोगों ने किया बीच बचाव, तब बची पत्रकार की जान। शहर के मोहल्ला गभड़िया थाना कोतवाली नगर क्षेत्र निवासी दबंग साहिल उर्फ शीलू पुत्र भुलई द्वारा पहले भी किया जा चुका है, पत्रकार के ऊपर जानलेवा हमला।
कई आराजक तत्व देते हैं दबंग का साथ, क्षेत्र में व्याप्त है दबंगों का आतंक, उचित कार्यवाही ना होने से मनबढ़ हो चुके हैं दबंग, मोहल्ले के कई लोगों के साथ कर चुके हैं मारपीट।वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी ऋषभ श्रीवास्तव उर्फ ऋषि के ऊपर हमले का है पूरा मामला। अगर दबंग के विरुद्ध नहीं हुई उचित कार्यवाही, तो पत्रकार संगठन आंदोलन करने को होंगे मजबूर।