सुल्तानपुर। दूबेपुर ब्लॉक क्षेत्र में पंचायत भवनों की स्थिति ठीक नहीं है। क्योंकि जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते अधिकतर पंचायत भवन बंद रहते हैं। सहायक पंचायत इसमें बैठते नहीं हैं। जिसके चलते ग्रामीणों का प्राथमिक स्तर की अधिकांश समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। ऐसे में उन्हें कोसों दूरी तय कर ब्लॉक के चक्कर लगाना मजबूरी बन गया है।
विकास खण्ड दूबेपुर क्षेत्र के हसनपुर निवासी मगरू, साहिल खान, शंकर, शैलेश कुमार ने बताया कि पंचायत भवन पर पंचायत सहायक के रूप में तैनात कर्मी भी वहां कभी कभी बैठते हैं। वह घर बैठे छह हजार रुपये मानदेय ले रहे हैं। पंचायत भवन में कर्मचारियों के न आने से ज्यादा तर दिनों में ताला लटका रहता है। ऐसे में ग्रामीणों को परिवार रजिस्टर की नकल, जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र सहित अन्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। ग्रामीण तो पेंशन आदि समस्या लेकर रोजाना पहुंच रहे हैं। लेकिन उनकी समस्या का समाधान न होने से मायूसी हाथ लग रही है। जिसके चलते ग्रामीणों को छः किलोमीटर दूरी तय कर ब्लॉक का चक्कर काटना पड़ता है। जबकि जिम्मेदार घर बैठ मानदेय ले रहे है। इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी मनोज कुमार पांडे ने बताया कि पंचायत भवन में ताला लटकने की जानकारी हमें नहीं है यदि ऐसा है तो जांच कर संबंधित के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी।