संक्रमण एवं बुखार कि समस्या पर चन्दन हॉस्पिल से वेदांता में ईलाज के लिए भर्ती हुए इसौली विधायक ताहिर खान
सुलतानपुर जनपद के इसौली विधानसभा के एकमात्र सपा विधायक मो. ताहिर खान पिछले कुछ समय से अस्वस्थ होने पर लखनऊ के पी. जी. आई में ईलाज हेतु भर्ती कराया गया था जहां पर आराम न होने पर उन्हें शुक्रवार को लखनऊ के प्राइवेट अस्पताल चंदन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था
जहां से वह डिसचार्ज होकर अपने घर पर पहुंचे अचानक फिर से प्लेटलेट्स डाउन हो गई जिससे उनके परिजन तत्काल उन्हें *वेदांता* अस्पताल में एडमिट कराया जहां इलाज शुरू हो गया है। ईलाज हेतु राजधानी लखनऊ लाया गया है। शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना