सुलतानपुर जनपद के इसौली विधानसभा के एकमात्र सपा विधायक मो. ताहिर खान पिछले कुछ समय से अस्वस्थ होने पर लखनऊ के पी. जी. आई में ईलाज हेतु भर्ती कराया गया था जहां पर आराम न होने पर उन्हें शुक्रवार को लखनऊ के प्राइवेट अस्पताल चंदन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। गत दिनों पूर्व सांसद को संक्रमण व तेज ज्वर आने से उनका स्वास्थ्य बुरी तरह ख़राब हों गया था।
उन्हें ईलाज हेतु राजधानी लखनऊ लाया गया है। उनके परिजनों ने बताया कि अब उन्हें आराम है एक दों दिनों में अस्पताल से छुट्टी दे दी जायेगी। इसौली विधानसभा के प्रधान भगवानपुर अंनत राम चौरसिया व पत्रकार इंद्रसेन दूबे, सऊद खां सहित तमाम क्षेत्रवासी विधायक के स्वास्थ्य लाभ देखने लखनऊ पहुंचे एवं शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की।
सुल्तानपुर से रिपोर्टर: सऊद खान