Sultanpur news: HIV एचआइवी,एड्स रोग पर गोष्ठी का आयोजन

Sultanpur news: HIV एचआइवी,एड्स रोग पर गोष्ठी का आयोजन

Spread the love

 

सुल्तानपुर एचआईवी व एड्स रोग की रोकथाम के लिए जिला चिकित्सालय सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया,जिसमें अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.जेसी सरोज,मुख्य चिकित्साधिक्षक जिला चिकित्सालय डाॅ.एसके गोयल,महिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.आरके यादव,वरि.एनेस्थेटिक्स डाॅ.आरके मिश्रा,डीटीओ डाॅ.आरके कन्नौजिया,नोडल डाॅ.राम धीरेंन्द्र,डाॅ.अबसार अहमद,संतोष सिंह,बलराम पाल,सीमा श्रीवास्तव,अर्चना सिंह,पायल सोनी,अर्चना मिश्रा,सहित तमाम स्वास्थ्य कर्मी व समाजिक संस्था के कार्यकर्ता मौजूद रहे,गोष्ठी में आए हुए एचआईवी व एड्स रोग से ग्रसित मरीजों को सामान्य जीवन जीने के लिए क्या करना है,इसपर विस्तार से प्रकाश डाला गया,सीएमएस डाॅ.एसके गोयल ने अपने संबोधन में कहाकि ऐसे रोगियों के लिए मेडिकल काॅलेज में एक अलग विभाग बनाकर एक्सपर्ट डाक्टरो सहित टीम बनाई गई है,साथ ही समाजिक संस्थाए भी इस क्षेत्र में काम कर रही है,वही डाॅ.आरके मिश्रा ने कहाकि एचआईवी से ग्रसित मरीजों की भी समाज में बडी़ जिम्मेदारियां है,रोग को बढ़ने से रोकना लोगो को जागरूक करना ,जिससे समाज में जो भय बना है उसके बारे में लोग जाने और नियमित व संयमित रहें,सीएमएस महिला चिकित्सालय डाॅ.आरके यादव ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहाकि पाॅजिटिव लोग यदि डाक्टरों के परामर्श पर चले तो उनके लिए समस्याएं कम रहेगी,अंत में नोडल डाॅ.राम धीरेंद्र ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहाकि एड्स से बचाव के लिए जानकारी बहुत आवश्यक है,जागरुकता की चेन टूटनी नही चाहिए,हमसब की जिम्मेदारी है की इससे बचाव के लिए अभियान को गति देते रहें।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *